UPPSC Recruitment 2024 – Apply for Registrar, Assistant Architect and more

UPPSC Recruitment 2024:  UPPSC 2024 के लिए नई सुचना जारी हो चुकी है, Jagran Josh के अनुसार UPPSC Recruitment 2024 के लिए 109 पदों पर भर्तियां निकाली गयी हैं। इच्छुक अभ्यार्थी 18 November, 2024 तक इस भर्ती में आवदेन कर सकते हैं. जो अभ्यार्थी UPPSC Recruitment 2024 में आवेदन करना चाहते है, उनके लिए आयु सीमा, योग्यता, Applicatiom Fee और सभी जानकारियां पेज में दी गई हैं। आवेदन करने से पहले सभी जानकारियां अच्छे से पढ़े।
 
UPPSC Recruitment 2024 Official Site
UPPSC Recruitment 2024 Official Site


UPPSC Notification 2024

UPPSC Recruitment 2024 के लिए कई साडी भर्तियां निकाली जा चुकी हैं, आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार UPPSC Recruitment 2024 के लिए 109 पदों पर भर्तियां निकाली गयी हैं। सुचना के अनुसार रजिस्ट्रार, सहायक आर्किटेक्ट, रीडर (उपाचार्य), प्रोफेसर (आचार्य), प्रोफेसर, संस्कृत, इंस्पेक्टर- सरकारी कार्यालय, रीडर (उपाचार्य), प्रोफेसर (आचार्य) और प्रोफेसर अरबी के पदों पर भर्ती निकाली गयी हैं। UPPSC Recruitment 2024, एप्लीकेशन की शुरुआत 17 October 2024 से हो चुकी है और एप्लीकेशन जमा करने की लास्ट डेट 18 November 2024 है। वहीं सुधार करने की तिथि 25 November 2024 बताई जा रही हैं।


UPPSC Recruitment 2024 Total Vacancy

UPPSC Recruitment 2024 के लिए कुल 109 पदों पर भर्तियां निकाली गई है, भर्तियों के बारे सभी जानकारी नीचे Table में दी गयी हैं -
Post Name Total Posts
Registrar 04
Assistant Architect 07
Reader (Upacharya) 36
Professor (Acharya) 19
Professor, Sanskrit 05
Inspector- Government Office 02
Reader (Upacharya) 32
Professor (Acharya) 03
Professor Arabic 01


UPPSC Recruitment 2024 Online Application Date

UPPSC Recruitment 2024 का एप्लीकेशन डेट तय हो चूका है, इस भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन की शुरुआत 17 October 2024 से शुरू हो चुकी है और UPPSC Recruitment 2024 Last Date 25 November 2024 है। इच्छुक अभ्यार्थी दी गयी तिथि के अनुसार ही अपना आवेदन करें।


UPPSC Recruitment 2024 Eligibility Criteria

UPPSC परीक्षा देने के लिए आपको आवेदन करने से पहले योग्यता को पूरा करना जरूरी है, इसके बाद ही आप परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है। योग्य के बारे में जानकारी निम्नलिखित है -
डाक शैक्षणिक योग्यता
सहायक वास्तुकार उम्मीदवार के पास वास्तुकला में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए
रजिस्ट्रार अभ्यर्थी के पास स्नातक की डिग्री होनी चाहिए तथा उसे हिंदी और अंग्रेजी का ज्ञान होना चाहिए।
प्रोफेसर (आयुर्वेद) विधि द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय से आयुर्वेद में पांच वर्षीय डिग्री, या भारतीय चिकित्सा बोर्ड से पांच वर्षीय डिग्री
पाठक विधि द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय से आयुर्वेद में पांच वर्षीय डिग्री, या भारतीय चिकित्सा बोर्ड से पांच वर्षीय डिग्री
इंस्पेक्टर उम्मीदवार के पास स्नातक की डिग्री होनी चाहिए
  


UPPSC Recruitment 2024 Apply Online [Step by Step]

स्टेप 1. सबसे पाहले यहाँ क्लिक करके https://uppsc.up.nic.in/CandidatePages/Notifications.aspx वेबसाइट पर जाएं और 'Apply' बटन पर क्लिक करें।
UPPSC Recruitment Online Portal 2024


स्टेप 2. अपने पसंदीदा Post का चयन करे और 'Authenticate with OTR' बटन पर क्लिक करें।
UPPSC Recruitment 2024 Portal

स्टेप 3. 'Authenticate with OTR Server' बटन पर क्लिक करें।
UPPSC Recruitment 2024 Apply

स्टेप 4. अगर आपका One Time Registration (OTR) नहीं हुआ है तो 'No' पर क्लिक करे और फिर 'Click Here to Get OTR Number' बटन पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन (OTR) नंबर प्राप्त करें।
UPPSC Recruitment 2024 OTR Number

स्टेप 5. OTR नंबर प्राप्त होने के बाद पुनः उसी Window पर जाए और Yes पर क्लिक करें।
UPPSC Recruitment 2024 OTR


स्टेप 6. अब 'Go' बटन पर क्लिक करे और अपना OTR नंबर भरकर आगे बढ़े।
UPPSC Recruitment 2024 OTR Fill

स्टेप 7. इसके बाद आवेदन पत्र जमा करें।

स्टेप 8. अब अधिसूचना पर प्रदर्शित दिशानिर्देशों का पालन करें और आवेदन प्रक्रिया के चरणों को पूरा करें।

स्टेप 9. कृपया भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट अपने पास रख लें।


UPPSC Recruitment 2024 Application Fee

  • General / OBC / EWS : ₹125
  • SC / ST : ₹65
  • PH Candidates : ₹25
  • Pay the Examination Fee Through Debit Card, Credit Card, Net Banking or Pay Offline Through E Challan

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.