NABARD Recruitment 2024: National Bank for Agriculture and Rural Development ने Office Attendant के लिए 108 पदों पर भर्तियां निकली हैं। वे लोग जो बैंक में सरकारी नौकरी पाने के सपने देखते है उनके लिए यह नौकरी पाने का एक सही मौका हैं। आवेदन करने के प्रारंभिक तिथि 02 October 2024 है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 October 2024 हैं। अगर आप NABARD Recruitment 2024 में आवेदन करना चाहते हो तो Page में नीचे दी गयी Link से आप बड़ी आसानी से आवेदन कर सकते है।
Important Dates
· Application Begin: 02/10/2024
· Last Date for Apply Online: 21/10/2024
· Pay Exam Fee Last Date: 21/10/2024
· Exam Date: 21/11/2024
· Admit Card Available: Before Exam
NABARD Recruitment 2024 Age Limit (आयु सीमा)
NABARD Recruitment 2024 में आवेदन करने के लिए आपकी न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष होनी चाहिए। आयु सीमा छूट नियमों के अनुसार ही होगी।- Minimum Age: 18 Years
- Maximum Age: 30 Years
NABARD Recruitment 2024 Eligibility (योग्यता)
NABARD Recruitment 2024 परीक्षा देने के लिए आपको आवेदन करने से पहले योग्यता को पूरा करना जरुरी है, इसके बाद ही आप परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। योग्यता के बारे में जानकारी निम्नलिखित हैं –जो लोग इस परीक्षा को देना चाहते है उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त Board से Class 10th पास होना आवश्यक है।
NABARD Recruitment 2024 Application Fee
- General/OBC/EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपए देने होंगे।
- SC/ST/PH कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 50 रुपए देने होंगे।
- परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल Debit Card, Credit Card और Net Banking के माध्यम से करे।
NABARD Recruitment 2024 Vacancy Details
Post Name | Office Attendant |
Total Post | 108 |
NABARD Recruitment 2024 Apply Online (ऑनलाइन आवेदन)
- आवेदन करने के लिए नीचे दी गयी Important Link Section में Apply Link पर क्लिक करें।
- अब New Registration वाले बटन पर क्लिक करें।
- Registration करने के बाद अपनी ID Login करें।
- अब मांगी गयी सभी Documents को अच्छे से भरें।
- सभी डिटेल्स को भरने के के बाद सबमिट करके पैसे का भुगतान करें।
- आवेदन करने के बाद Hard Copy जरूर निकले।
Important Links
Apply Now | Click Here |
Admit Card | Download Now |
Download Notification | Download |
Official Website | NABARD Official Website |