HP Police Constable Recruitment 2024 – Online Application, Exam Date, Salary

HP Police Constable 2024 Notification: हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल के लिए नई सुचना जारी हो चुकी हैं , जागरण जोश के अनुसार Himachal Pradesh Police Constable के लिए 1088 भर्तियां निकली गयी है, जिसमे से 708 भर्तिया Constable (Male) के लिए और 380 भर्तिया Constable (Female) के लिए है। HP Police Constable Recruitment 2024 का ऑनलाइन एप्लीकेशन की शुरुआत 04 October को और HP Police Constable 2024 Online Application का लास्ट डेट 31 October 2024 है। HP Police Constable 2024 भर्ती के लिए सभी आवश्यक जानकारी निचे दी गयी हैं।
 
HP Police Constable Recruitment 2024

HP Police Constable Notification 2024

Himachal Pradesh Police ने पुरुष और महिला के लिए कुल 1088 पदों पर भर्तिया निकली है, आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार Male Candidates के लिए 708 पद जबकि Female Candidates के लिए 380 पदों पर भर्तिया निकाली गयी है। HP Police Constable 2024, एप्लीकेशन की शुरुआत 04 October को हुआ है और एप्लीकेशन जमा करने का लास्ट डेट 31 October 2024 को हैं।


Constable (Male) 708
Constable (Female) 380
Total Constable Posts 1088
Selection Process PET/PMT and Written Exam
Application Window October 4, 2024, to October 31, 2024 (11:59 PM)



HP Police Constable Total Vacancy

HP Police Constable Recruitment 2024 में पुरुषों के लिए 708 पद और महिलाओं के लिए 380 पद निकाले गए है, केटेगरी वाइज वेकन्सी की जानकारी नीचे Table में दी गयी है –

Post Name General UR OBC EWS SC ST Total
Constable (Male) 281 145 81 168 33 708
Constable (Female) 168 72 35 85 20 38
  

HP Police Constable Recruitment 2024 Online Application Date

हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 का एप्लीकेशन डेट तय हो चका है, इसके लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन की शुरआत 04 October 2024 से शुरू हो चुकी है और HP Police Constable 2024 Application Last Date 31 October 2024 है। इसके बारे में अधिक जानकारी Himachal Pradesh Police के official Website पर शेयर किया गया है और अगर एप्लीकेशन डेट में कोई मॉडिफिकेशन होता है, तो उसकी भी जानकारी ऑफिसियल वेबसाइट से मिल जायेगा।


HP Police Constable Recruitment 2024 Eligibility Criteria

  • Age Limit: आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 26 वर्ष होनी चाहिए।
  • Education Qualification: आवेदन करने के लिए आपका हिमाचल प्रदेश में किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था /स्कूल /कॉलेज से 12 वीं पास होना आवश्यक हैं।
  • Physical Efficiency: बात करे Constable (Male) की तो Minimum Height: 5 Feet 7 Inch, 1500 Meter Race: 5 Min 30 Second, High Jump: 1.35 Meter, 100 Meters Race: 14 Second, Broad Jump: 4 Meter होना चाहिए।
  • Physical Efficiency: बात करे Constable (Female) की तो Minimum Height: 5 Feet 3 Inch, 800 Meter Race: 3 Min 45 Second, High Jump: 1.10 Meter, 100 Meters Race: 17 Second, Broad Jump: 3 Meter होना चाहिए।


Documents Required for HP Police Constable Recruitment 2024

· मैट्रिकुलेशन सर्टिफिकेट

· +2 सर्टिफिकेट

· एनसीसी सर्टिफिकेट, यदि उम्मीदवार के पास ऐसा सर्टिफिकेट हो

· वैध श्रेणी सर्टिफिकेट, यदि कोई हो, जैसे एस.सी., एस.टी., ओ.बी.सी., ई.डब्ल्यू.एस., WFF आदि। सभी सर्टिफिकेट और जहां आवश्यक हो, Undertaking, हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा समय-समय पर निर्धारित प्रारूप में होने चाहिए। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़े वर्गों के सर्टिफिकेट हिमाचल सरकार के पत्र संख्या PER (AP)-C-F(10)-4/2010 दिनांक 5 अगस्त, 2019 के अनुसार होने चाहिए।

· एचजी उम्मीदवारों (होम गार्ड) के लिए सेवा सर्टिफिकेट, जो कमांडेंट होम गार्ड द्वारा जारी किया गया हो

· बोनाफाइड हिमाचली सर्टिफिकेट (यदि मैट्रिकुलेशन और 10+2 की परीक्षाएं उम्मीदवार ने राज्य के बाहर स्थित संस्थानों से उत्तीर्ण की हैं)

· वैध ईडब्ल्यूएस/BPL सर्टिफिकेट (ईडब्ल्यूएस श्रेणी के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को "आय और संपत्ति सर्टिफिकेट" या मान्य BPL सर्टिफिकेट, जो B.D.O. द्वारा काउंटर साइन किया गया हो, और हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित प्रारूप में जारी गैर-एस.सी./एस.टी./ओ.बी.सी. सर्टिफिकेट के साथ प्रस्तुत करना होगा।)


HP Police Constable Recruitment 2024 Online Application [Step by step]

स्टेप 1. सबसे पहले यहाँ क्लिक करके Himachal Pradesh Public Service Commission ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए।
HP Police Constable Recruitment 2024 Online Portal
HP Police Constable 2024 Online Portal


स्टेप 2. मांगी गयी डिटेल्स सावधानीपूर्वक अच्छे से भरकर Register पर क्लिक करें।
HP Police Constable Recruitment 2024 Registration

 
स्टेप 3. अब मिली हुई User ID और Password को भरकर Login करें।
HP Police Constable Recruitment 2024 Online Portal

 
स्टेप 4. अब मांगी गयी डिटेल्स से फॉर्म को अच्छे से भरें।

स्टेप 5. फॉर्म भरने के बाद भविष्य के लिए Hard Copy जरूर निकाले।


HP Police Constable Recruitment 2024 Application Fee

· General / OBC / EWS: 600/-

· SC / ST / BPL: 150/-

· All Category Female: 0/- (Exempted)

· परीक्षा शुल्क की भुगतान  Debit Card / Credit Card / Net Banking and Other Online Fee Mode से ही होगा। 

  

HP Police Constable Recruitment 2024 Important Dates

Application Begin 04 October, 2024
Last Date for Apply Online 31 October, 2024
Pay Exam Fee Last Date 31 October, 2024
Himachal Police Constable Exam Date As per Schedule
Admit Card Available Before Exam


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.