RRC NCR Apprentice Bharti 2024: Apni Career Ki Shuruaat Kijiye!

RRC NCR Apprentice Recruitment 2024: दोस्तो रेलवे में एक के बाद एक आ रहे भर्ती से सभी उम्मीदवार जो सरकारी नौकरी की तलाश में है वे काफी खुश नजर आ रहे है।


RRC NCR Apprentice Bharti 2024
RRC NCR Apprentice Recruitment 2024

RRC NCR Apprentice Recruitment 2024: हाल ही में आए हुए रेलवे RRB NTPC भर्ती के बाद फिर से RRC North Central Railway (NCR) जाेन प्रयागराज ने अप्रेंटिस की 1679 पादो पर भर्ती निकाली है। अगर आप भी RRC NCR Apprentice 2024 की नौकरी करना चाहते है तो यह आपके लिए नौकरी पाने का गोल्डन चांस है। आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट actappt.rrcrail.in पर जाना होगा। आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि आज 16 सितंबर, 2024 से शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर है। कैंडिडेट्स ऑनलाइन आवेदन लिंक, शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा और अन्य जानकारी यहां देख सकते है।



RRC NCR Recruitment 2024 - Category Wise Details: -


Mechanical Department - 364 पद

Trade nameTotal PostTrade nameTotal Post
Tech Fitter335Tech Carpenter11
Tech Welder13Tech Painter05


Electrical Department - 339 पद

Tech Fitter246Tech Carpenter05
Tech Welder09Tech Painter07
Tech Armature Winder47Tech Machinist15
Tech Crane08Tech Electrician02


Jhansi Division - 497 पद

Fitter229Electrician123
Mechanic58Painter04
Carpenter07Blacksmith04
Welder14Turner03
Machinist04Computer Operator and Programming Assistant COPA54


Jhansi Work Shop - 183 पद

Fitter93Machinist15
Welder45Painter13
Stenographer (Hindi)01Electrician16


Agra(AGC) Division - 296 पद

Fitter80Machinist05
Welder15Painter05
Carpenter05Electrician125
Health Sanitary Inspector06Stenographer (English)04
Information & Communication Technology System Maintenance08Wireman13
Plumber05Mechanic Cum Operator Electronics Communication15
Draughtsman (Civil)05Multimedia & Web Page Designer0


RRC NCR Recruitment 2024 - आयु सीमा

जो उम्मीदवार इस भर्ती को देना चाहते है उनके लिए आयु सीमा निम्न है

1. उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 14 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए।

2. OBC कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दी जाएगी।

3. SC/ST कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।

4. PWD कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट दी जाएगी।


RRC NCR Recruitment 2024 - Eligibility

जो उम्मीदवार इस परीक्षा को देना चाहते है उनका किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 वीं 50% अंक से पास होना चाहिए। इसके अलावा कैंडिडेट के पास संबंधित ट्रेड से ITI/NCVT द्वारा जारी सर्टिफिकेट होना चाहिए।


RRC NCR Recruitment 2024 - Application Fee

General/OBC/EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 100 रुपए, SC / ST कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 0 रुपए और सभी कैटेगरी की महिलाओं के लिए एक भी रुपए नही लगेंगे ।


RRC NCR Recruitment 2024 - ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे?

1. ऑनलाइन फॉर्म भरने के सबसे पहले कैंडिडेट्स को नीचे पेज में दी गई Important Links में Apply Online के लिंक पर क्लिक करना होगा।

2. अब कैंडिडेट को New Registration पर क्लिक करना होगा।


3. इसके बाद मांगी गई Details के अनुसार Form को भरकर Submit करे।



4. इसके बाद दी गई Details को Note करके Redirect to Login पर क्लिक करें।


5. अब Registration Number और Password भरकर Login करें।


6. इसके बाद मांगी गई Details के अनुसार Form को भरे।

7. आवेदन करने के बाद Print जरूर निकले।


Important Links

Apply OnlineClick Here
Download NotificationDownload

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.