RRB NTPC Notification 2024 - Apply Date, Eligibility, Last Date


वे उम्मीदवार जो रेलवे RRB NTPC Notification 2024 जॉब्स के लिए इच्छुक है उनके लिए बड़ी खुशखबरी सामने निकल कर आ रही है। RRB ने हाल ही में Graduate पादो के लिए 11558 Vacancies के लिए notification जारी किया है। इस notification के अनुसार, RRB NTPC 2024 का आवेदन पत्र 14 सितंबर, 2024 से शुरू किया जाएगा। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 14 अक्टूबर, 2024 है। वे उम्मीदवार जो इस जॉब के लिए इच्छुक है। वो इस वेकेंसी को दी गई तिथि के अनुसार भरे। RRB NTPC Notification 2024 के बारे में और जानने के लिए नीचे पढ़े।



Railway Recruitment Board के द्वारा ली जाने वाली NTPC (Non-Technical Popular Categories) Exam को देकर विद्यार्थी रेलवे में अच्छी पादो पर नौकरी कर सकेंगे इसलिए इस परीक्षा की तैयारी पहले ही शुरू कर देनी चाहिए और सिलेबस के अनुसार इस परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए। सिलेबस को पूरा करने के बाद विद्यार्थी को पुराने प्रश्न पत्रों को भी हल करना चाहिए, जिससे की विद्यार्थी को परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न के पैटर्न के बारे में पता चले और परीक्षा पास करने में आसानी हो।

 

RRB NTPC 2024 Exam Overview

RRB NTPC 2024 Exam से संबंधित कुछ सूचनाएं निम्नलिखित है -
Exam Name RRB NTPC
Conducting Authority Railway Recruitment Board (NTPC)
Mode of Application Online
Application Start 14 September, 2024
Last Date to Apply 13 October, 2024
Mode of Exam Online
Registration Fee (General/OBC/EWS: 500) (SC/ST/PH : 250)
Exam Date Coming Soon
Admit Card Coming Soon
Official Website indianrailways.gov.in


RRB NTPC Eligibility 2024

RRB NTPC 2024 Exam को देने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन करने से पहले कुछ Eligibility को पूरा करना जरूरी है, उसके बाद वे इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है। एलिजिबिलिटी के बारे में जानकारी निम्नलिखित है -

जो उम्मीदवार इस परीक्षा को देना चाहते है उनका भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री से पास होना आवश्यक है।


RRB NTPC Exam Registration Process

  • रेलवे भर्ती बोर्ड RRB ने ऑनलाइन नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी NTPC Graduate Level विज्ञापन संख्या CEN 05/2024 परीक्षा जारी की है। उम्मीदवार 14/09/2024 से 13/10/2024 के बीच आवेदन कर सकते हैं।
  • उम्मीदवार रेलवे बोर्ड गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों NTPC Graduate परीक्षा 2024 CEN 05/2024 परीक्षा ऑनलाइन फॉर्म 2024 में भर्ती आवेदन पत्र को लागू करने से पहले Notification पढ़ें।
  • कृपया अपने सभी दस्तावेज - Eligibility, ID Proof, Address Details, Basic Details - की जांच करें और एकत्र करें।
  • कृपया प्रवेश फार्म से संबंधित स्कैन दस्तावेज तैयार रखें - Photo, Signature, ID Proof, आदि।
  • आवेदन पत्र जमा करने से पहले पूर्वावलोकन और सभी कॉलम को ध्यानपूर्वक जांचना आवश्यक है।
  • अंतिम रूप से Submit किए गए फॉर्म का Print out लें।

 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.